एमपी किसान अनुदान योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन, स्कीम का फायदा कैसे लें, पात्रता, दस्तावेज – MP Kisan Anudan Yojana

एमपी किसान अनुदान योजना 2022 की जानकारी हिंदी में पढ़िए व मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन / एप्लीकेशन फॉर्म, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता व कृषि यंत्रों पर अनुदान (सब्सिडी) स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र) आदि । MP Kisan Anudan Yojana Online Registration 2022 & Document :

एमपी किसान अनुदान योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी हैं, इस योजना का प्रमुख लक्ष्य किसानो को उनकी खेती से जुडी समस्याओं को दूर करने के लिए कृषि यंत्र उपलब्ध कराना हैं। बता दें कि MP Kisan Anudan Yojana के माध्यम से किसानों को कृषि यंत्रों की उपलब्धता पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस तरह किसान भाई बंधु किसान अनुदान योजना के माध्यम से सब्सिडी पर कृषि यंत्रों को खरीद सकते हैं और अपनी फसल की पैदावार को ओर अधिक बढ़ा सकते हैं। MP Kisan Anudan Yojana 2022 के अंतर्गत किसानों को कृषि उपकरण में 30% से लेकर 50% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। यदि आप मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना से जुड़े प्रमुख पहलुओं पर बारीकी से नजर डालना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

MP Kisan Anudan Yojana 2022

मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना के माध्यम से जिन कृषि यंत्रो पर सब्सिडी मुहैया कराई जा रही हैं उन यंत्रों में रोटावेटर, रिवर्सिबल प्लाऊ, सीड ड्रिल और सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल आदि शामिल हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं जोकि 23/05/2022 से 06/06/2022 तक चलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष डी डी की जरूरत नहीं होगी बल्कि इस वर्ष यंत्रों के अनुदान का भुगतान ‘‘ई-रूपी व्हाउचर्स’’ के माध्यम से किया जाएगा।

Kisan Anudan Yojana In Hindi

वह सभी किसान जिन्होंने सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल के लिए आवेदन किया हैं। वह समस्त किसान निम्न यंत्र जीरो टिल सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल, मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर, रेज्ड बेड प्लान्टर, रिजफर्रो प्लान्टर, रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट एंड शेपर का चयन भी सकते हैं। किसान अनुदान योजना के अंतर्गत किसानों को 40,000 से 60000 रूपए तक की सब्सिडी प्रदान की जायेगी। इस योजना के माध्यम आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के किसानो को कृषि उपकरण खरीदने में मदद मिलेगी। किसान कम कीमत पर कृषि यंत्रो को खरीद सकते हैं।

किसान अनुदान योजना मध्य प्रदेश का उद्देश्य

  • इस योजना के माध्यम से किसानों को खेती उपकरण की खरीदी पर सब्सिडी प्रदान करना हैं।
  • किसान कम लागत पर अच्छे कृषि यंत्रो की खरीदी कर सकें।
  • एमपी किसान अनुदान योजना के माध्यम से राज्य के किसानो को खेती करने के लिए अच्छे उपकरण खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना हैं।
  • Mp Kisan Anudan Yojana के माध्यम से किसान कृषि यंत्र प्राप्त करके अपनी खेती आसानी से कर सकते है।

मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना का लाभ – Mp Kisan Anudan Yojana Labh

  • किसान अनुदान योजना के द्वारा किसानो को कृषि उपकरण खरीदने के लिये सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • सरकार के द्वारा 30 % से लेकर 50 % तक की अनुदान धनराशि (सब्सिडी) प्रदान की जाएगी।
  • यह अनुदान राशि 40,000 से 60000 रूपए तक दी जाएगी।
  • महिला और किसान को कृषि यंत्रो खरीदने के लिये आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • किसान अनुदान योजना के मध्यम से राज्य के किसानों को पाइपलाइन, स्प्रिंकलर सेट, पंप सेट और रैंगन आदि खरीदने के लिये सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के मध्य से किसान अधिक लाभ अर्जित कर सकेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

एमपी संबल योजना की जानकारी

किसान अनुदान एमपी कृषि उपकरण योजना सब्सिडी सिचाई यंत्र

  • डीजल पंप सेट   
  • ड्रिप सिस्टम        
  • पाइपलाइन सेट
  • रेन गन सिस्टम
  • विद्युत पंप सेट  
  • स्प्रिंकलर सेट     

किसान अनुदान योजना एमपी कृषि उपकरण की जानकारी

  • जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल          
  • ट्रैक्टर (20 हॉर्स पावर तक) छोटे     
  • मल्चर   
  • पैड़ी ट्रांसप्लांटर
  • पावर हैरो             
  • पावर वीडर(इंज चलित 2 बीएचपी से अधिक)
  • ट्रैक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर   
  • ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर      
  • ट्रैक्टर (20 हॉर्सपावर से अधिक)     
  • मल्टी क्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर  
  • मल्टीक्रॉप प्लांट्स
  • सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल            
  • श्रेडर
  • लेजर लैंड लेवलर
  • रोटावेटर, पावर टिलर       
  • रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड प्लेट प्लांट एंड शेपर
  • रेजड बेड प्लांटर
  • रीपर कम बाइंडर
  • सीड ड्रिल            
  • स्वचालित रीपर
  • हैप्पी सीडर

एमपी किसान अनुदान योजना की पात्रता – MP Kisan Anudan Yojana Ki Patrata

  • इस योजना में केवल मध्य प्रदेश का मूल निवासी ही आवेदन कर सकता हैं।
  • आवेदन करने वाले किसानों ने 7 वर्षो में ट्रेक्टर या पावरटिलर क्रय पर विभाग की किसी भी योजना का लाभ नहीं उठाया हो।
  • किसी भी वर्ग के कृषक उक्त सामग्री का क्रय कर सकते है।
  • इन यंत्रों के लिए किसी भी वर्ग का किसान आवेदन कर सकता हैं व शर्त यह हैं कि उसके नाम पर ट्रेक्टर होना चाहिए।
  • कृषि नागरिक ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • ट्रेक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र जैसे – विधुत पंप हेतु कृषक के पास विधुत कनेक्शन होना अनिवार्य हैं।
  • वह सभी किसान जिन्होंने गत 5 वर्षो में किसी भी यंत्र के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही लिया हैं वह इस योजना के लिए पात्र होगा।
  • समस्त वर्ग के कृषक के पास अपनी खुद की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना

एमपी किसान अनुदान योजना के दस्तावेज – MP Kisan Anudan Yojana Document

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • बिजली कनेक्शन का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषक के लिए)

एमपी किसान अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन – Mp Kisan Anudan Yojana  Online Apply / Application

  • एमपी किसान अनुदान योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कृषि कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • सबसे पहले आपके सामने HOME PAGE खुलकर आएगा।
  • होम पेज में आपको कृषि यंत्र कृषि अभियंत्री संचनालय आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने अगला पेज OPEN हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपनी बायोमेट्रिक या बिना बॉयोमेट्रिक का विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • MP Kisan Anudan Yojana Application Form में पूछी गयी जानकारी जैसे – आधार नंबर, जिला, ग्राम, कृषि यंत्र, मोबाइल नंबर सही सही भरें।
  • इसके बाद समिट ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • इस तरह आप एमपी किसान अनुदान योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रकिया – Madhya Pradesh Kisan Anudan Yojana Log In Process

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज में आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको यूजर नेम, पासवर्ड डालना होगा।
  • इसके बाद आपको साइन इन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।

OFFICIAL WEBSITE