आ अब लौट चले योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट – Aa Ab Laut Chale Yojana

Aa Ab Laut Chale Yojana In Hindi : आ अब लौट चले योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश राज्य द्वारा की गई हैं, इस योजना के माध्यम से राज्य के ऐसे छात्रों को फायदा पहुचेगा जोकि अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुके हैं और दुबारा पढाई शुरू करने की इक्षा रखते हैं। किसी कारणवस ड्राप आउट हुए छात्र अब Aa Ab Laut Chale Yojana के माध्यम से अपनी पढाई को आगे भी जारी रख सकते हैं। जरूरी नहीं होता हैं कि वह छात्र जो परीक्षा में फेल हो गया हैं उसकी वजह पढाई न करना हैं, बल्कि इसके पीछे अन्य कोई भी वजह हो सकती हैं। इसलिए ड्राप आउट छात्रों के लिए MP Aa Ab Laut Chale Yojana की शुरुआत की गई हैं, यदि आप भी मध्य प्रदेश राज्य के छात्र हैं तो आपको आ अब लौट चले योजना 2022 के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

Aa Ab Laut Chale Yojana 2022 – Overview

संगठनएमपी सरकार
योजना का नामआ अब लौट चले
योजना का प्रकारशिक्षा योजना
कब शुरू हुईवर्ष 2022
लाभड्रॉप आउट छात्रों को मिलेगा
परीक्षा तिथिजून 2022
आधिकारिक वेबसाइटmpsos.nic.in

आ अब लौट चले योजना 2022

इस योजना के माध्यम से राज्य के ऐसे छात्रों को फायदा मिलेगा जिन्होंने आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से या फिर किसी अन्य कारण से अपनी पढाई कक्षा 9वीं व कक्षा 12वीं पास करने से पहले ही छोड़ दी हैं। मध्य प्रदेश लौट चलो योजना के माध्यम से अब वह छात्र अपनी पढाई कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा पाठ्यक्रम (सिलेबस) भी जारी किया जाएगा।

आ अब लौट चले योजना का उद्देश्य – Madhya Pradesh Aa Ab Laut Chale Yojana Ka Uddeshya

  • इस योजना के माध्यम से उन छात्रों को दुबारा शिक्षा से जोड़ना हैं, जिन्होंने 9वीं और 12 कक्षा पास किए बिना ही ड्राप आउट ले लिए हैं।
  • दुबारा शिक्षा प्राप्ति के लिए राज्य के छात्रों को प्रोत्साहित करना।
  • राज्य ओपन स्कूल के माध्यम से 10 वी, 12वीं कक्षा के लिए छात्रों को परीक्षा में बैठने का अवसर प्रदान करना।
  • शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाना व राज्य में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाना।
  • सामान रूप से शिक्षा प्रदान करना।
  • अपनी पढाई अधूरी छोड़ने वाले छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना।

गाँव की बेटी योजना

आ अब लौट चले स्कीम की विशेषताएं – Aa Ab Laut Chalen Yojana Features In Hindi

  • कक्षा दसवी और बारहवी परीक्षा के छात्रों को चिन्हांकित किया जाएगा और उन्हें परीक्षा देने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।
  • पिछले 3 वर्षो में शासकीय शाला को छोड़ने वाले छात्रों का पंजीयन दी गई दिनांक के आधार पर किया जाएगा।
  • ऐसे सभी छात्र इस योजना के माध्यम से परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं जिन्होंने 9वीं और 12वीं कक्षा में अपनी पढाई बीच में छोड़ दी थी।
  • आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत फॉर्म भरने वाले विध्यार्थी मुख्य परीक्षा देने के लिए पात्र होंगे।
  • यह योजना निशुल्क हैं जिसके लिए आवेदनकर्ता को शुल्क देने की आवश्यकता नही हैं।

आ अब लौट चले योजना की पात्रता – Aa Ab Laut Chalen Yojana Ki Patrta

  • आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • वह कक्षा नौवी और बारहवी परीक्षा पास किए बिना ड्राप आउट हुआ हो।

आ अब लौट चले योजना आवश्यक दस्तावेज – Aa Ab Laut Chalen Yojana Important Document

  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षिण योग्यता

एमपी विकलांग पेंशन योजना

आ अब लौट चले योजना ऑनलाइन आवेदन – Aa Ab Laut Chalen Yojana Online Aavedan / Apply

  • इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने HOME PAGE खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे Aa Ab Lat Chalein Yojana के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने आ अब लौट चले योजना आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी आपको भरनी और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना हैं।
  • इस तरह आप सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात सबमिट बटन के ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के बाद प्रिंट आउट अवश्य निकाल कर रख ले।

आ अब लोट चले परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड – Aa Ab Laut Chalen Admit Card

यदि आप Aa Ab Lot Chale Exam 2022 Admit Card Download करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको mpsos।mponline।gov।in जाना होगा। इसके अलावा आप मोबाइल एप MPSOS पर भी जा सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर – helpline number

  • 0755 – 2552306

OFFICIAL WEBSITE