राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना लिस्ट 2021-2022, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म व रजिस्ट्रेशन : Rajasthan Kalibai Scooty Yojana List 2022

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2021-2022 की लिस्ट व राजस्थान काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना क्या हैं, पात्रता सूची, आवश्यक दस्तावेज, स्कूटी कब मिलेगी 2022 । Rajasthan Kalibai Scooty Yojana List 2022 & Kali bai Bheel Medhawi Chhatra Scooty Yojana : 

Kali Bai Scooty Yojana In Hindi : कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा की गयी है। यह योजना बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने लिए आरंभ गयी है। आज भी लोग अपनी लड़कीयों को पढ़ाने से कतराते हैं। बता दें कि परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने वाली छात्राओं को कालीबाई स्कूटी योजना के माध्यम से मुफ्त स्कूटी प्रदान की जाएगी। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना बालिकाओं को पढने के लिए प्रेरित करेगी। Kali Bai Scooty Yojana 2022 List में अपना नाम कैसे देखे और पीडीएफ डाउनलोड करने का तरीका इस पोस्ट में आपको मिल जाएगा। इस पोस्ट में Kalibai Bheel Medhawi Chhatra Scooty Yojana के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई हैं, आइयें जानते हैं क्या हैं, काली बाई स्कूटी स्कीम और इसकी विशेषताएं, लिस्ट कैसे देखें।

Kalibai Scooty Yojana List Rajasthan 2022 – Overview

योजना का नामकालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना
राज्यराजस्थान
लाभार्थी राज्य के होनहार छात्र
उद्देश्यफ्री स्कूटी प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान शिक्षा विभाग के द्वारा चलाई जा रही हैं, बालिकाओं की उचित शिक्षा सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार इस योजना को शुरू करने की दिशा में पहल की हैं। कक्षा में 12वी में अच्छे अंक से पास होने वाली किसी भी वर्ग (अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक) की छात्रा को राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क स्कूटी दी जाएगी। बता दें कि विज्ञान, कला, वाणिज्य आर्ट में अलग-अलग प्रतिशत की संख्या निश्चित की गयी है। स्कूटी के स्थान पर 40,000 रूपए नगदी प्रदान करने का प्रावधान भी काली बाई योजना हैं।

काली बाई स्कूटी योजना लिस्ट 2022 – Rajasthan Kalibai Scooty Yojana List

Kali Bai Scooty Yojana List 2022 में आपका नाम आया हैं कि नहीं इसकी जानकारी आपको पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के बाद मिल जाएगी। काली बाई स्कूटी योजना राजस्थान की बहुप्रचित योजना हैं जिसमे मुफ्त स्कूटी प्रदान की जाती हैं लेकिन यह स्कूटी उन्ही को मिलती हैं जिनका नाम काली बाई स्कूटी योजना की लिस्ट में आता हैं और इसकी शर्तो को पूरा करता हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि rajasthan Kalibai Scooty Yojana 2021-22 के माध्यम से हर साल 10 हजार छात्राओं को लाभान्वित किया जाता हैं। इस पेज से आप काली बाई स्कूटी योजना की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें व इसका फायदा कैसे मिलेगा। आवेदनकर्ता को कालीबाई स्कूटी योजना 2021-22 last date से पहले आवेदन करना होगा।

Rajasthan Kali Bai Scooty Yojana

राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के माध्यम हेलमेट की सुविधा प्रदान की जाएगी, छात्रा को सुपुर्द करने तक का परिवहन व्यय भी इस योजना के माध्यम से दिया जाएगा। इसके अलावा जो सुविधा प्रदान की जाएगी उसमे 5 वर्षीय तृतीय पक्ष बीमा, 2 लीटर पैट्रोल और 1 वर्ष का सामान्य बीमा भी इस योजना का हिस्सा हैं।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का उद्देश्य – Kali Bai Bheel Scooty Yojana Uddeshya Rajasthan

  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के उद्देश्य के माध्यम से राजस्थान सरकार के द्वारा बालिकाओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
  • निशुल्क स्कूटी या 40 हजार रूपये की नगद राशि प्रदान की जाएगी।
  • प्रदेश की छात्रों को आगे पढ़ने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
  • Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana माध्यम से छात्रा आगे कॉलेज की भी पढाई कर सकती है।
  • राजस्थान सरकार की इस योजना के माध्यम से छात्राएं आत्मनिर्भर बनेगी।

कालीबाई भील स्कूटी योजना के लाभ – Kali Bai Scooty Yojana Ke Labh Bataiye

  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमज़ोर बालिकाओं को स्कूटी के बदले 40,000 रूपये दिया जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से राजस्थान के सभी जिलों में योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • सरकार के द्वारा इस योजना का फायदा सभी वर्ग के छात्रों को मिलेगा।
  • सरकार के द्वारा छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी, जिससे उनको कॉलेज आने-जाने में कोई परेसानी नहीं होगी।
  • Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana के माध्यम से लगभग 10 हजार छात्राओं को फ्री में स्कूटी प्रदान की जाती है।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना की पात्रता – Kali Bai Scooty Yojana Ki Patrata

  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के अन्तर्गत आवेदन करने के लिए राजस्थान की स्थाई निवासी होना चहिये।
  • छात्रा के पास पूरे दस्तावेज होना जरुरी है।
  • इस योजना में SC/ST/OBC/अन्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं ही योजना में पात्र माने जायेगे।
  • छात्रा के माता-पिता की वार्षिक आय 2,50,000 या उससे कम होनी चाहिए।
  • वालिका की माता पिता टैक्स पेयर नहीं होने चाहिए।
  • RBSC बोर्ड में छात्राओं के कक्षा 12 में न्यूनतम 65% अंक होने चाहिये।
  • CBSC बोर्ड से छात्राओं के कक्षा 12 में न्यूनतम 75% अंक होना जरुरी है।
  • छात्रा 12 वी कक्षा पास होने के बाद ग्रेजुएशन में एडमिशन होना चाहिये।
  • प्रवेश लेने में कोई अंतराल नहीं हो अगर होगा तो छात्रा इस योजना में आवेदन नहीं सकते है।

कालीबाई स्कूटी योजना के आवश्यक दस्तावेज – Raja Kali Bai Scooty Yojana Document  

  • आधार कार्ड
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • जनाधार या भामाशाह कार्ड
  • संस्थान द्वारा प्रदान किया गया प्रमाण पत्र
  • ग्रेजुएशन प्रोग्राम में नियमित अध्ययन का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र यदि लाभार्थी दिव्यांग है तो।

खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान

राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना जिलेवार स्कूटी वितरण

जिलों के नामScienceCommerceArts
अजमेर20328
अलवर20328
बांसवाड़ा20328
बरन20328
बाड़मेर20328
भरतपुर20328
भिलवाड़ा20328
बीकानेर20328
बूंदी20328
चित्तोड़गढ़20328
चुरू20328
दौसा20328
ढोलपुर20328
डूंगरपुर20328
हनुमानगढ़20328
जैसलमेर20328
झालौड़20328
झालावाड़20328
झुंझुनु20328
जोधपुर20328
करौली20328
कोटा20328
नागौर20328
प्रतापगढ़20328
राजसमंद20328
स्वाई मादोपुर20328
सिकार20328
सिरोही20328
श्रीगंगानगर20328
टोंक20328
उदयपुर20328

कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना जातिवार स्कूटी वितरण (आर्थिक पिछड़ा वर्ग की मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की लिस्ट)

कैटेगरीकुल स्कूटीदिव्यांग छात्रा के लिए स्कूटी
SC100010
ST600025
EBC60006
Minority75008
TSP Region241213
NON TSP Region249912

राजस्थान काली बाई योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – Kali Bai Scooty Yojana Online Registration 2022

  • सबसे पहले आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने पहले Home Page खुलकर आएगा।
  • अब आप ऑनलाइन स्कोलरशिप विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अगला पेज ओपन हो जायगा, उसमे आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के प्रकार में सिटीजन का चयन करना होगा।
  • आप आधार कार्ड, भामाशाह, फेसबुक या फिर गूगल के माध्यम से रजिस्टर कर सकते है।
  • न्यू पेज आपके सामने आएगा आपको Scholarship का आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • बायोमेट्रिक या OTP के माध्यम से पोर्टल खुलेगा।
  • आपको यूजरनेम पासवर्ड तथा कैप्चा कोड डालकर लॉगइन करना होगा।
  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म आएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी भरना होगा।
  • अब आपको दस्तावेज अपलोड करने होगा।
  • अब सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दे।
  • इस तरह आप राजस्थान काली बाई भील स्कूटी योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना

काली बाई स्कूटी योजना राजस्थान आवेदन स्वीकृति प्रक्रिया

  • राजस्थान काली बाई भील स्कूटी योजना में छात्रो द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जायेगा।
  • छात्रा के दस्तावेजों को अपलोड किया जायेगा।
  • सॉफ्टवेयर के माध्यम से आधार नंबर एक ही बार प्राप्त होगा।
  • विभाग द्वारा एक कॉमन पोर्टल विकसित किया जायेगा।
  • योजना से जुड़े सभी दिशा निर्देश विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगे।
  • आवेदनकर्ता के आवेदनों एवं दस्तावेजों का सत्यापन का कार्य करके स्वीकृति किया जायेगे।
  • जिला कलेक्टर द्वारा कार्यान्वयन की जिला स्तरीय समीक्षा भी की जाएगी।
  • नोडल अधिकारी सारे आवेदन पत्रों की जांच एवं जिलेवार वरीयता सूची तैयार करके निर्धारित तिथि कार्यालय को भेजी जाएगी।

पोर्टल पर रजिस्टर करने की प्रक्रिया क्या हैं – Kalibai Scooty Yojana Portal Login Process

  • इस योजना के माध्यम से हायर एजुकेशन एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान सरकार की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज आएगा
  • आपके सामने लॉगिन के विकल्प आएगा उस पर क्लिक करे।
  • अब नेक्स्ट पेज पर आपको यूजर नेम पासवर्ड तथा कैप्चा कोड डालना होगा।
  • लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दे।
  • इस तरह आप इस योजना के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

राजस्थान काली बाई भील स्कूटी योजना लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया

  • काली बाई भील स्कूटी योजना राजस्थान के वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • उसके बाद आपको ऑनलाइन स्कूलरशिप के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको फाइनल काली बाई भील स्कूटी योजना की लिस्ट दिखाई देगी, उस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने नेक्स्ट पेज खुल कर आपके सामने आएगा।
  • अब आप इस योजना के सूची देख सकते है।
  • काली बाई भील स्कूटी योजना सूची इस तरह लाभार्थी देख सकते है।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड

  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कीम इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए एजुकेशन एंड मेडिकल एजुकेशन, के वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज आएगा होम पेज में इनकम सर्टिफिकेट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में एक फाइल खुलकर आएगी।
  • अब आपको डाउनलोड पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।

Kalibai Medhavi Scooty Yojana Final List Pdf

OFFICIAL WEBSITE