कोटक कन्या स्कॉलरशिप (छात्रवृति स्कीम) योजना ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज, पात्रता – Kotak Kanya Scholarship Yojana

कोटक कन्या स्कॉलरशिप योजना / स्कीम 2022 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया । कोटक कन्या छात्रवृति योजना की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया । Kotak Kanya Scholarship Yojana / Scheme Online Apply

Kotak Kanya Scholarship Yojana In Hindi : कोटक कन्या स्कोलरशिप योजना (Kotak Kanya Scholarship Yojana) कोटक महिंद्रा समूह की कंपनियों की शिक्षा और आजीविका पर एक सहयोगी सीएसआर परियोजना है। बता दें कि कोटक कन्या छात्रवृत्ति योजना को कोटक एजुकेशन फाउंडेशन के साथ शुरू किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों की मेधावी छात्राओं को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी जिससे वह वह उचित शिक्षा हासिल कर सके। इस योजना का लाभ केवल वही छात्राएं ले सकेंगी जोकि कक्षा 12वीं में अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण होगी। यदि आप भी कोटक कन्या छात्रवृति योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े।

Kotak Kanya Scholarship Yojana / Scheme

कोटक कन्या छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से 12 वीं कक्षा पास करने के बाद प्रतिष्ठित संस्थान (NAAC / NBA / UGC मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय) से स्नातक पाठ्यक्रम के साथ-साथ व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रम या व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए छात्राओं को शैक्षणिक खर्चों का भुगतान करने के लिए स्कोलरशिप प्रदान की जाएगी। इस छात्रवृति की मदद से छात्राएं अपनी स्नातक (डिग्री) पूरी कर सकेंगी। व्यावसायिक स्नातक (डिग्री) पाठ्यक्रमों में चिकित्सा, इंजीनियरिंग, विशिष्ट वाणिज्य, वास्तुकला, डिजाइनिंग, वित्त और कंप्यूटर आदि पाठ्यक्रम या सीए, सीएफए, सीएस, सीडब्ल्यूए, एलएलबी जैसे स्नातक के साथ-साथ व्यावसायिक पाठ्यक्रम शामिल हैं।

कोटक कन्या स्कॉलरशिप योजना में छात्रवृत्ति राशि

चयनित छात्राओं को उनका पाठ्यक्रम पूरा होने तक प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए दिया जाएगा। इस राशि का उपयोग केवल शिक्षा सम्बन्धी गति विधियों के लिए किया जाएगा जैसे ट्यूशन फीस, किताबें, स्टेशनरी, छात्रावास शुल्क (केवल ऑन-कैंपस छात्रावास के लिए लागू), इंटरनेट, लैपटॉप शामिल हैं।

कोटक महिंद्रा ग्रुप के बारे में जानकारी हिंदी में पढ़िए

कोटक महिंद्रा ग्रुप 1985 में स्थापित किया गया था और यह कोटक महिंद्रा समूह भारत के अग्रणी वित्तीय सेवाओं के समूह में से एक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2003 में फरवरी माह के दौरान कोटक महिंद्रा समूह की प्रमुख कंपनी कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड (केएमएफएल- KMFL) ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त किया। बता दें कि यह पहली गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी बनी।

बता दें कि नीचे दी गई लिस्ट में शामिल निम्नलिखित कोटक महिंद्रा समूह की कंपनियां शिक्षा और आजीविका पर अपनी सीएसआर परियोजना को सहयोगात्मक रूप से वित्त पोषित कर रही हैं। कोटक कन्या छात्रवृत्ति योजना 2022 को कोटक एजुकेशन फाउंडेशन के साथ कार्यान्वित किया जा रहा है।

  • कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (KMAMC)
  • कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड (KMPL)
  • कोटक महिंद्रा ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड (KMTCL)
  • कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड (केएसएल)
  • कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड (KMCCL)
  • कोटक महिंद्रा इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (KMIL)
  • कोटक इंफ्रास्ट्रक्चर डेट फंड लिमिटेड (KIDFL)

कोटक कन्या छात्रवृत्ति / स्कॉलरशिप योजना की पात्रता – Eligibility Criteria For Kotak Kanya Scholarship Yojana

  • यह योजना पूरे भारत की छात्राओं के लिए खुली हैं। देश के किसी भी स्थान से इस योजना का लाभ लिया जा सकता हैं।
  • मेधावी छात्राएं जिन्होंने पेशेवर शैक्षणिक गतिविधियों जैसे इंजीनियरिंग, मेडिसिन, आर्किटेक्चर, डिजाइनिंग, स्पेशलाइज्ड कॉमर्स, फाइनेंस और कंप्यूटर कोर्स या सीए, सीएस, सीएफए, सीडब्ल्यूए, एलएलबी जैसे स्नातक के साथ-साथ व्यावसायिक पाठ्यक्रम करना हैं।
  • कक्षा 12वीं में आवेदनकर्ता ने 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक या समकक्ष सीजीपीए अर्जित किए हो।
  • वार्षिक पारिवारिक इनकम या आय तीन लाख रुपये (तीन लाख रुपये) या उससे अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • कोटक महिंद्रा ग्रुप, कोटक एजुकेशन फाउंडेशन और Buddy4Study के कर्मचारियों के बच्चों को कोटक कन्या स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।

मेधावी छात्रा योजना

कोटक कन्या स्कॉलरशिप योजना आवश्यक दस्तावेज

  • वर्तमान शैक्षणिक वर्ष शुल्क रसीद/वास्तविक पत्र / आईडी कार्ड
  • माता-पिता / अभिभावकों का आय प्रमाण
  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • बैंक विवरण
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर

कोटक कन्या स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन

  • नीचे दिए गए ‘Apply Now’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • पंजीकृत आईडी के साथ  ‘Buddy4Study’ में लॉग इन करें और ‘एप्लिकेशन फॉर्म के पेज पर जाए।
  • यदि  ‘Buddy4Study’ पर रजिस्ट्रेशन नहीं हैं तो ईमेल/ मोबाइल/ फेसबुक/ जीमेल खाते के साथ  ‘Buddy4Study’ पर जाकर पंजीकरण करें।
  • इस तरह से आपको ‘कोटक कन्या स्कॉलरशिप आवेदन पत्र पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • स्टेट एप्लीकेशन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
  • फॉर्म में पूछी गई जानकारी सही सही भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘पूर्वावलोकन’ पर क्लिक करें।
  • यदि आवेदक द्वारा भरे गए सभी विवरण पूर्वावलोकन स्क्रीन पर सही ढंग से दिखाई दे रहे हैं, तो आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ‘SUBMIT’ बटन पर क्लिक करें।

OFFICIAL WEBSITE